Friday, August 24, 2007

दोस्तों से

ख़ुशी भी दोस्तों से है,
गम भी दोस्तों से है,

तकरार भी दोस्तों से है,
प्यार भी दोस्तों से है,

रूठना भी दोस्तों से है,
मनाना भी दोस्तों से है,

बात भी दोस्तों से है,
मिसाल भी दोस्तों से है,

नाश भी दोस्तों से है,
शाम भी दोस्तों से है,

जिन्दगी कि शुरुवात भी दोस्तों से है,
जिन्दगी में मुलाकात भी दोस्तों से है,

मोहब्बत भी दोस्तों से है,
इनयात भी दोस्तों से है,

काम भी दोस्तों से है,
नाम भी दोस्तों से है,

ख़याल भी दोस्तों से है,
अरमान भी दोस्तों से है,

खवाब भी दोस्तों से है,
माहौल भी दोस्तों से है,

यादें भी दोस्तों से है,
मुलाकातें दोस्तों से है,

सपने भी दोस्तों से है,
अपने भी दोस्तों से है,

या यूँ कहूं यारों,
अपनी तो दुनिया ही दोस्तों से है.....

1 comment:

परमजीत सिहँ बाली said...

क्या आप नारद पर पंजीकरण करा चुके हैं...यदि नही तो अवश्य कराएं...लिकं यह है-http://narad.akshargram.com/