हम रहे या ना रहे कल
कल याद आएंगे यह पल ,
पल यह हैं प्यार के पल,
चल आ मेरे संग चल,
चल सोचे क्या,
छोटी सी है जिन्दगी ,
मिल जाये तो होगी खुशनसीबी
हम रहे या ना रहे,
याद आएंगे यह पल।
शाम का आँचल ओढ़कर के आयी,
देखो वो रात सुहानी,
आ लिख दे हम दोनों मिलके,
यह प्रेम कहानी,
हम रहे या ना रहे,
याद आएंगे यह पल,
आने वाली सुबह जाने,
रंग क्या लाए दीवानी,
मेरी चाहत को रख लेना,
जैसे कोई निशानी,
हम रहे या ना रहे,
याद आएंगे यह पल,
हम रहे या ना रहे कल।
कल याद आएंगे यह पल,
पल यह हैं प्यार के पल,
आ मेरे संग चल,
छोटी सी है जिन्दगी ,
मिल जाये तो होगी खुशनसीबी
हम रहे या ना रहे,
आएंगे यह पल।
Friday, August 24, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment