ख्वाब न हो तो कहाँ होगी मंिजल,
मंिजल न हो तो कहाँ होंगे रास्ते,
रास्ते न हो तो कहाँ होगी अारजू़,
अारजू़ न हो तो कैसी होगी िजं़दगी
चाहत न हो तो कैसे होगी बेकरारी,
बेकरारी न हो तो कहाँ होगा इंतजा़र,
इंतजा़र न हो तो कैसे होगी िमलने की खूशी,
खूशी न हो तो कैसी होगी िजं़दगी
तन्हा न हो तो क्यों रोएगा िदल,
िदल न रोए तो कैसे होगा द्रद,
द्रद न हो तो कैसे होगा अहसास िमठास का,
िबन िमठास कैसी होगी िजं़दगी
नजा़कत न हो तो कहाँ होगी वो अदा,
अदा न हो तो कहाँ होगी खूबसूरती,
खूबसूरती बगैर कैसा होगा बालम,
बालम के बगैर कैसी होगी िजं़दगी
िदवानगी न हो तो कैसे होगा जूनूं
,जूनूं न हो तो कैसे होगी रवानगी,
रवानगी न हो तो कैसे रहेगा ग्रम लहु,
िबन ग्रम लहु के थम जाएगी िजं़दगी
Thursday, November 22, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment