सपनो से कहीं ख़ूबसूरत यार हमने पाया,
नय्मत उस खुदा कि जिसने तुम्हे बनाया,
खुशगवार है कितना आज ये दिन,
बहुत बहुत मुबारक तुम्हे ये जन्मदिन.........
भटकता था कहीं मंजिल कि खोज मैं,
रस्ते पर चलना उस हमसफ़र ने सिखलाया,
दूर था खुदा कि रहमत से अब तक,
सुकून उसके दामन का तुमने महसूस करवाया
आये ये खुशियों भरा दिन बार बार क्योंकि
आज इस दुनिया मैं आया था
मेरा प्यार..........
एक पल है जाता और दूजा है आता,
पूछे मन बावरा,
ये थम क्यों न जाता,
क्या है कोई नुस्खा कि समय के पार मैं जाऊ,
दामन मैं मेरे यार के थोडी खुशियाँ और सजांऊं,
जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाये..........
Thursday, November 22, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
Hello. This post is likeable, and your blog is very interesting, congratulations :-). I will add in my blogroll =). If possible gives a last there on my blog, it is about the Monitor de LCD, I hope you enjoy. The address is http://monitor-de-lcd.blogspot.com. A hug.
Post a Comment